लखनऊ, अगस्त 18 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय में सोमवार को कुलपति की अध्यक्षता में वित्त समिति की बैठक हुई। बैठक में करीब 142 करोड़ रूपये के बजट पर चर्चा की गई। साथ ही कई प्रस्तावों के लिए बजट तय किया गया। कुलपति प्रोफेसर जेपी पांडेय ने बताया कि विश्वविद्यालय के घटक संस्थान इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी लखनऊ के लिए 54 करोड़ के बजट का प्रस्ताव पास हुआ। इस बजट के जरिए संस्थान को आधुनिक तकनीकी से युक्त गुणवत्तापूर्ण शिक्षा के रूप में विकसित किया जाएगा। इसके तहत अत्याधुनिक प्रयोगशालाएं, हाइटेक क्लासरूम, सेंटर ऑफ एक्सिलेंस बनाया जाएगा। ताकि छात्रों को अच्छी से अच्छी तकनीकी और शिक्षा मुहैया करायी जा सके। नैक समिति के निरीक्षण के दौरान विश्वविद्यालय में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस बनाये जाने का सुझाव दिया गया था। जिसके तहत फै...