लखनऊ, अगस्त 11 -- लखनऊ, संवाददाता। इंस्टीट्यूट आफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलाजी (आईईटी) में सत्र 2025-26 के लिए एमटेक पाठ्यक्रम में बची सीटों पर प्रवेश के लिए 13 अगस्त को स्पॉट काउंसलिंग का आयोजन होगा। इच्छुक अभ्यर्थी एक हजार रुपये का डिमांड ड्राफ्ट (डीडी) ले जाकर स्पॉट काउंसलिंग में प्रतिभाग कर सकते हैं। इसमें ग्रेजुएट एप्टीट्यूड टेस्ट इन इंजीनियरिंग (गेट), कामन यूनिवर्सिटी एंट्रेंस टेस्ट (सीयूईटी) पीजी 2025 के योग्य अभ्यर्थी के अलावा वह भी शामिल हो सकते हैं जिन्होंने ये दोनों परीक्षाएं नहीं दी हैं। संस्थान के कुलसचिव की ओर से इसका विस्तृत नोटिफिकेशन आईईटी की वेबसाइट पर जारी किया गया है। निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल ने बताया कि आईईटी लखनऊ में सात ब्रांच में एमटेक पाठ्यक्रम संचालित है। इनमें कुल 123 सीटों पर प्रवेश होंगे। एमटेक में सबसे पहले ग...