लखनऊ, नवम्बर 23 -- लखनऊ, कार्यालय संवाददाता आईईटी लखनऊ के परमार्थ सोशल क्लब की ओर से मुस्कान कार्यक्रम का आयोजन किया गया। जिसमें क्लब के 100 से अधिक स्वयंसेवकों ने भाग लिया और सर्दियों के मौसम में जरूरतमंदों को कपड़े वितरित किए गए। यह कार्यक्रम हर साल सर्दी के आगमन से पहले आयोजित किया जाता है। इस साल लगभग 400 परिवारों तक मदद पहुंचाई गई। क्लब की इस पहल के जरिए संस्थान के छात्रों और शिक्षकों से कपड़े एकत्रित किए और उन कपड़ों का वितरण संस्थान के आस पास के झुग्गी झोपड़ियों के जरूरतमंद परिवारों में किया। इस मौके पर कार्यक्रम संरक्षक एकेटीयू कुलपति प्रोफेसर जय प्रकाश पांडेय , आईईटी लखनऊ के निदेशक प्रोफेसर विनीत कंसल, कार्यक्रम समन्वयक डॉ. अजय कुमार शर्मा और डॉ. पवन कुमार तिवारी समेत अन्य मौजूद रहे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...