लखनऊ, दिसम्बर 10 -- इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) की टीम टेक बेस्टिक्स ने स्मार्ट इंडिया हैकाथॉन में प्रथम स्थान हासिल कर 1.5 लाख रुपए का पुरस्कार जीता। यह जानकारी संस्थान के निदेशक प्रो. विनीत कंसल ने दी। उन्होंने बताया कि टीम ने पॉम ऑयल टैरिफ एंड कस्टम ड्यूटी सिमुलेटर नाम का एक तकनीकी समाधान विकसित किया है, जो न केवल पॉम ऑयल के आयात शुल्क व टैरिफ का आकलन करता है, बल्कि सरकारी नीति-निर्माताओं के लिए उपयोगी निर्णय-सहायक डैशबोर्ड के रूप में भी कार्य करता है। यह समाधान देश की आर्थिक व व्यापारिक नीतियों के विश्लेषण में महत्वपूर्ण भूमिका निभा सकता है। प्रतियोगिता में राष्ट्रीय स्तर का फाइनल कोल्हापुर इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी (महाराष्ट्र) में आयोजित हुआ। आईईटी की विजेता टीम का नेतृत्व सार्थक सचान (ईसी अंतिम वर्ष) ने किया।...