रांची, जनवरी 4 -- रांची, विशेष संवाददाता। झारखंड गवर्नमेंट टूल रूम में द इंस्टीट्यूशन ऑफ इलेक्ट्रॉनिक्स एंड टेलीकम्युनिकेशन (आईईटीई), रांची के कार्यकारी परिषद की बैठक रविवार को झारखंड प्रौद्योगिकी विश्वविद्यालय (जेयूटी) के कुलपति प्रो डीके सिंह की अध्यक्षता में हुई। 'एडवांस कंप्यूटिंग और एप्लीकेशन', विषय पर मार्च में होनेवाले अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन पर चर्चा की गई। आईईटीई, आरटीसी इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी रांची के सहयोग से 6-7 मार्च को जेयूटी के सभागार में अंतरराष्ट्रीय सेमिनार का आयोजन कर रहा है, जिसमें झारखंड राय विश्वविद्यालय, उषा मार्टिन विश्वविद्यालय, आरकेडीएफ विश्वविद्यालय, साईनाथ विश्वविद्यालय की भी सहभागिता होगी। आईईटीई के राष्ट्रीय अध्यक्ष और सेमिनार के संयोजक प्रो अजय कुमार ने बताया कि अभी तक 190 पेपर आए हैं और झारखंड सरकार का तकन...