लखनऊ, जून 26 -- डॉ. एपीजे अब्दुल कलाम प्राविधिक विश्वविद्यालय (एकेटीयू) के चार सहयुक्त संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस (उत्कृष्टता केंद्र) की स्थापना होगी। इसके लिए एकेटीयू की ओर से 140 करोड़ रुपये खर्च किए जाएंगे। इससे इंजीनियरिंग में कोर ब्रांचेज की पढ़ाई करने वाले छात्रों की स्किल को बढ़ावा देने में मदद मिलेगी। इस प्रस्ताव पर कार्य परिषद ने संस्तुति प्रदान कर दी है। एकेटीयू ने इंजीनियरिंग की कोर ब्रांचेस इलेक्ट्रिकल, मैकेनिकल और इंस्ट्रूमेंशन जैसी शाखाओं के छात्रों का स्किल बढ़ाने के लिए कई संस्थानों में सेंटर ऑफ एक्सीलेंस स्थापित करने का निर्णय लिया है। इसके तहत इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (आईईटी) लखनऊ, कमला नेहरू प्रौद्योगिकी संस्थान (केएनआईटी) सुल्तानपुर, बुंदेलखंड इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी (बीआईईटी) झ...