बोकारो, नवम्बर 19 -- गोमिया, प्रतिनिधि। विस्थापित संघर्ष समिति गोमिया की बैठक समिति के अध्यक्ष विनय महतो की अध्यक्षता में पलिहारी गुरूडीह पंचायत भवन में की गई। समिति के सचिव राकेश कुमार ने कहा कि गोमिया के पलिहारी गुरुडीह पंचायत में निर्माणाधीन रेल ओवरब्रिज के लिए अधिग्रहण की जाने वाली प्रस्तावित भूमि जो गोमिया और पलिहारी गुरुडीह पंचायत के रैयतों-विस्थापितों की है, भूमि के अधिग्रहण की प्रक्रिया जिला भू-अर्जन कार्यालय में पूरी हो चुकी है। भूमि का मुआवजा भुगतान के लिए विस्थापितों को फरवरी में ही नोटिस प्राप्त हो चुका है एवं मुआवजा भुगतान की प्रक्रिया जिला भू-अर्जन कार्यालय में अंतिम चरण है। उस भूमि पर बिना कोई जानकारी के असंवैधानिक तरीके से आईईएल प्रबंधन द्वारा जेसीबी लेकर साफ सफाई करना एवं गैर जरूरी हस्तक्षेप करना बहुत ही निंदनीय घटना है। ...