प्रयागराज, नवम्बर 18 -- महाकुम्भ के दौरान जल्दबाजी में कराए गए काम में तमाम लापरवाही की गई थी। पीडीए ने आईईआरटी से तेलियरगंज वाया सादियाबाद रोड का चौड़ीकरण मानक के अनुरूप नहीं कराया और पोल शिफ्टिंग में लापरवाही की। जिस पर मंडलायुक्त सौम्या अग्रवाल ने पीडीए सचिव अजीत सिंह को सम्बन्धित अभियंता से स्पष्टीकरण मांगने के निर्देश दिए। मंडलायुक्त ने मंगलवार को आईट्रिपलसी सभागार में मरम्मतीकरण व निर्माण कार्यों पर आई शिकायतों की समीक्षा की। मंडलायुक्त ने सभी विभागों के कार्यों की समीक्षा कर उसकी थर्ड पार्टी से जांच के निर्देश दिए। काली सड़क, नागवासुकि सड़क अथवा मेला क्षेत्र के आसपास की अन्य सड़कों पर जहां जहां भी मरम्मत का कार्य शेष है उसे शीघ्र पूर्ण कराने के निर्देश दिए। बैठक में कैंट बोर्ड से आए अधिकारियों से भी उनके टेंडर के अंतर्गत जहां भी खा...