प्रयागराज, जुलाई 29 -- प्रयागराज, कार्यालय संवाददाता। दिशा छात्र संगठन की ओर से मंगलवार को आईईआरटी की जर्जर व्यवस्था को लेकर जिलाधिकारी कार्यालय पर प्रदर्शन किया गया और शिक्षा मंत्री के नाम सात सूत्रीय ज्ञापन सौंपा गया। छात्रों ने ज्ञापन में बताया कि संस्थान की अधिकांश प्रयोगशालाओं में उपकरण खराब हैं, नई मशीनों का अभाव है। नियमित और योग्य शिक्षकों की भारी कमी है, जिससे शिक्षा की गुणवत्ता प्रभावित हो रही है। वहीं कॉलेज में खेल की कोई सुविधा नहीं दी जाती। छात्रावास और कक्षाएं खंडहर में तब्दील हो चुकी हैं, शौचालय गंदे हैं और परिसर में झाड़ियां उग आई हैं। चिकित्सा सुविधा का भी घोर अभाव है। आरोप लगाया कि समाज कल्याण विभाग की छात्रवृत्ति कॉलेज की ओर से समय पर फॉरवर्ड नहीं की जाती, जिससे छात्र वंचित रह जाते हैं। बीते वर्षों में आत्महत्या की घटना...