प्रयागराज, जुलाई 18 -- आईईआरटी के डिप्लोमा इंजीनियरिंग पाठ्यक्रमों में दाखिले के लिए दो से 14 अगस्त तक काउंसिलिंग होगी। दो अगस्त को दो वर्षीय (चार सेमेस्टर) मैनेजमेंट डिप्लोमा के लिए एक से 100 अंक तक के अभ्यर्थियों को पहली पाली में व 101 से 252 अंक के अभ्यर्थियों को दूसरी पाली में बुलाया गया है। इसी दिन डेढ़ वर्षीय (तीन सेमेस्टर) पीडीसीए कोर्स के लिए भी 15 उम्मीदवारों की काउंसिलिंग होगी। चार अगस्त से 14 अगस्त तक प्रतिदिन दो पालियों में तीन वर्षीय (छह सेमेस्टर) इंजीनियरिंग/टेक्निकल डिप्लोमा के विभिन्न पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिए काउंसिलिंग होगी। इन दिनों में 200 से 400 उम्मीदवारों को बुलाया गया है। प्रथम पाली सुबह 10 बजे से दोपहर एक बजे तक और द्वितीय पाली दोपहर एक बजे से शाम चार बजे तक होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन...