प्रयागराज, जून 28 -- अभियांत्रिकी एवं ग्रामीण प्रौद्योगिकी संस्थान (आईईआरटी) के शैक्षिक सत्र 2025-26 में दाखिले के लिए शनिवार को डिप्लोमा इंजीनियरिंग के 13 ब्रांचों की लिखित परीक्षा हुई। परीक्षा सचिव उमा शंकर वर्मा ने बताया कि प्रवेश परीक्षा के लिए 6979 अभ्यर्थी पंजीकृत रहे। इसमें से 85 फीसदी ने परीक्षा दी। परीक्षा प्रयागराज के 15 केंद्रों पर सुबह दस से एक बजे के बीच हुई। 13 ब्रांचों की 975 सीटों पर प्रवेश होगा। दो वर्षीय मैनेजमेंट पाठ्यक्रम की 225 सीटों के लिए 310 अभ्यर्थियों ने आवेदन किया है, जबकि पीजीडीसीए पाठ्यक्रम की मात्र 18 सीटों के लिए 84 आवेदन प्राप्त हुए हैं। इन दोनों पाठ्यक्रमों की प्रवेश परीक्षा 30 जून को आईईआरटी परिसर में ही आयोजित की जाएगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...