मुजफ्फरपुर, मई 9 -- मुजफ्फरपुर, प्रमुख संवाददाता बीआरए बिहार विवि के रसायन विज्ञान विभाग में चल रहे तीन दिवसीय कार्यशाला एनालिटिकल टेक्निक्स एंड इंस्ट्रूमेंट हैंडलिंग को शुक्रवार को समाप्त हुआ। समापन समारोह से पहले टेक्निकल सेशन में प्रतिभागियों ने विभिन्न इंस्ट्रूमेंट्स पर प्रैक्टिकल किया और फिर डॉ. एके श्रीवास्तव ने आईआर स्पेक्ट्रोस्कॉपी पर व्याख्यान दिया। इसमें उन्होंने बताया कि आईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी विभिन्न प्रकार के रसायनों के क्रियात्मक समूह को पहचानने और उसकी मदद से पूरे मॉलिक्यूल के संरचना को जानने में मदद करता है। बताया कि आईआर का मुख्य सिद्धांत क्या है और इसको किस प्रकार विभिन्न क्षेत्र में उपयोग किया जाता है। कहा कि आईआर स्पेक्ट्रोस्कोपी तकनीकी स्नातक, परास्नातक एवं शोध छात्रों के साथ-साथ फार्मास्यूटिकल इंडस्ट्रीज, केमिकल इंडस्...