प्रयागराज, दिसम्बर 9 -- आईआरसीटीसी ने लखनऊ से 'स्प्लेंडर्स शिलांग' हवाई टूर पैकेज लॉन्च किया है। यह पैकेज छह रात और सात दिन का होगा, जो 29 दिसंबर 2025 से चार जनवरी 2026 तक संचालित किया जाएगा। टूर में लखनऊ से गुवाहाटी तक आने-जाने की सुविधा सीधी फ्लाइट से होगी। साथ ही तीन सितारा होटल में भोजन एवं ठहरने की व्यवस्था रहेगी। पैकेज में शिलांग, मावलिनोंग, काजीरंगा, दावकी और गुवाहाटी के प्रमुख पर्यटन स्थलों का भ्रमण शामिल है। पैकेज की कीमत प्रति व्यक्ति 39,200 रुपये से 77,400 रुपये तक तय की गई है। बुकिंग पहले आओ-पहले पाओ के आधार पर आईआरसीटीसी कार्यालय या वेबसाइट irctctourism.com पर की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...