नई दिल्ली, नवम्बर 10 -- भारतीय रेलवे खानपान एवं पर्यटन निगम (आईआरसीटीसी) ने हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर के 46 पदों पर भर्ती के लिए आवेदन मांगे हैं। बीबीए, बीएससी, एमबीए डिग्री धारक उम्मीदवार वॉक-इन में शामिल हो सकते हैं। यह भर्ती अनुबंध के आधार पर दो साल के लिए की जाएगी। जिसे अधिकतम एक साल के लिए बढ़ाया जा सकता है। इच्छुक अभ्यर्थी आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर जाकर नोटिफिकेशन पढ़ें और अपनी पात्रता सुनिश्चित कर संबंधित दस्तावेजों के साथ वॉक-इन-इंटरव्यू के लिए निर्धारित स्थान पर पहुंचें। वॉक-इन का आयोजन 13 और 14 नवंबर 2025 को किया गया है। भर्ती से संबंधित विस्तृत जानकारी इस प्रकार है.... हॉस्पिटैलिटी मॉनिटर, कुल पद: 46 योग्यता : हॉस्पिटैलिटी और होटल एडमिनिस्ट्रेशन/मैनेजमेंट में बीएससी की डिग्री हो। पर्यटन मंत्रालय के अंतर्गत भारतीय क्यूलनेरी आर्ट से बीब...