नई दिल्ली, नवम्बर 7 -- नई दिल्ली, अरविंद सिंह। आईआरसीटीसी ट्रेनों के भीतर और रेलवे स्टेशनों पर खानपान सेवा एवं आतिथ्य की निगरानी और पर्यवेक्षण के लिए बड़े पैमाने पर चरणबद्ध तरीके से आतिथ्य पर्यवेक्षक (पेशेवर) पदों पर भर्ती करने जा रहा है। इसके लिए कोई लिखित परीक्षा नहीं होगी और साक्षात्कार के जरिए सीधी भर्ती की जाएगी। चयनित अभ्यर्थियों को देशभर के विभिन्न क्षेत्रों में ट्रेनों और स्टेशनों पर तैनात किया जाएगा। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया, आतिथ्य पर्यवेक्षक ट्रेन और स्टेशन पर परोसे जा रहे भोजन की गुणवत्ता, स्वच्छता और मात्रा की जांच करेंगे। वे खाद्य सुरक्षा और मानक प्राधिकरण (एफएसएसएआई) के नियमों का पालन सुनिश्चित करेंगे। कैटरिंग स्टाफ द्वारा यात्रियों को दी जा रही सेवाओं जैसे समय पर भोजन वितरण और विनम्र व्यवहार के मानकों को ब...