नई दिल्ली, जून 4 -- एडवांस रिजर्वेशन टिकट (एआरटी) और तत्काल कोटे के कनफर्म टिकट की जालसाजी पर अंकुश लगाने के लिए आईआरसीटीसी ने अपने सॉफ्टवेयर में बदलाव कर 2.5 करोड़ आईडी निष्क्रिय कर दी है। रेलवे बोर्ड के एक वरिष्ठ अधिकारी ने बताया कि आईआरसीटीसी की वेबसाइट पर एंटी-बीओटी सिस्टम व कंटेंट डिलीवरी नेटवर्क (सीडीएन) के जरिए डिजिटल बदलाव किए हैं। इससे तत्काल कोटे की टिकटों की अनधिकृत ऑटोमेटिक बुकिंग पर काफी कुछ हद तक अंकुश लगा है। नए सिस्टम ने सभी बॉट ट्रैफिक को प्रभावी रूप से कम कर दिया है, जो तत्काल योजना के पहले पांच मिनट के दौरान चरम पर होता है। इस अवधि के दौरान कुल लॉगिन प्रयासों में बॉट ट्रैफिक का हिस्सा 50 प्रतिशत तक होता है। यह वृद्धि वास्तविक उपयोगकर्ताओं के लिए बेहतर पहुंच सुनश्चित करती है। उन्होंने बताया कि वेबसाइट पर नए यूजर्स प्रोटोक...