गोरखपुर, अक्टूबर 7 -- गोरखपुर, निज संवाददाता पूर्वोत्तर रेलवे के महाप्रबंधक के निरीक्षण के पहले गोरखपुर में बने आईआरसीटीसी के बेस किचन में प्रयोग हो रहे अनाधिकृत सामग्रियों को सीज कर दिया गया। आईआरसीटीसी के सीआरएम अजीत कुमार सिन्हा के निर्देश पर सीज वस्तुओं को एक संस्था को सौंप दिया गया और किचन के संचालक को चेतावनी दी गई कि आगे से अनाधिकृत वस्तुओं का प्रयोग न करें। सीआरएम के निर्देश पर एक संस्था को सीज किए गए 112 लीटर कुकिंग ऑयल, 75 किलो आटा और 125 किलो मैदा सौंप दिया गया। संस्था ने आईआरसीटी को पत्र लिखकर आभार जताया है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...