लखनऊ, जून 27 -- लखनऊ। आईआरसीटीसी थाईलैंड कॉलिंग के नाम से अंतरराष्ट्रीय टूर पैकेज लाया है। इसमें 30 जुलाई से 04 अगस्त तक पटाया और बैंकॉक की यात्रा कराई जाएगी। इस दौरान टाइगर पार्क, कोरल आइलैंड, अल्काजार शो, बैंकॉक मंदिर दर्शन, चाओ फ्राया क्रूज डिनर, सफारी वर्ल्ड, सी लाइफ ओशियन वर्ल्ड व जेम्स गैलरी का भ्रमण कराया जाएगा। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि एक व्यक्ति के ठहरने पर 73300 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ रुकने पर 62800 रुपये प्रति व्यक्ति और तीन के एक साथ रुकने पर 61600 रुपये प्रति व्यक्ति देने पड़ेंगे। पहले आओ पहले पाओ के आधार पर बुकिंग की जाएगी। अधिक जानकारी आईआरसीटीसी की वेबसाइट से ली जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...