प्रयागराज, नवम्बर 18 -- त्योहारी सीजन और छुट्टियों के बीच धार्मिक पर्यटन की मांग को देखते हुए इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉरपोरेशन (आईआरसीटीसी) ने लखनऊ से एक विशेष हवाई पैकेज की घोषणा की है। टेम्पल टूर ऑफ पुरी विद कोणार्क डांस फेस्टिवल नामक यह पैकेज यात्रियों को ओडिशा के प्रमुख धार्मिक और सांस्कृतिक स्थलों का भ्रमण कराएगा। टूर एक दिसंबर से पांच दिसंबर 2025 तक है। इस पैकेज में यात्रियों को भुवनेश्वर, नंदनकानन जूलॉजिकल पार्क, धौली स्तूप, पुरी के गोल्डन बीच, श्रीजगन्नाथ मंदिर, चिल्का झील, अलारनाथ मंदिर, कोणार्क सूर्य मंदिर और लिंगराज मंदिर का दर्शन कराया जाएगा। टूर में लखनऊ से भुवनेश्वर तक आने-जाने की सीधी फ्लाइट, तीन सितारा होटल में ठहरने की सुविधा और पूरे पैकेज में भोजन-नाश्ता शामिल रहेगा। इसके लिए एक व्यक्ति का किराया Rs.48,900 रुपय...