लखनऊ, अगस्त 11 -- आईआरसीटीसी लखनऊ से लद्दाख का हवाई टूर पैकेज लाया है। यह पैकेज छह रात और सात दिन का है। टूर छह से 12 सितंबर तक का है। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर में यात्रियों के लिए लखनऊ से लेह जाने-आने की व्यवस्था फ्लाइट से है। खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में रहेगी। यात्रा के दौरान शांति स्तूप, लेह पैलेस, हॉल ऑफ फेम, गुरुद्वारा पत्थर साहिब, मैग्नेटिक हिल, नुब्रा वैली, खारदुंगला पास, सियाचिन युद्ध स्मारक, तुरतुक गांव, पैंगोंग झील, थिकसे मठ, शे पैलेस, रैंचो का स्कूल आदि का भ्रमण कराया जाएगा। एक व्यक्ति को 59600 रुपये, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 53900 रुपये और तीन व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 53200 रुपये देने होंगे। माता-पिता के साथ ठहरने पर...