संतकबीरनगर, जुलाई 14 -- लोहरौली, हिन्दुस्तान संवाद। जनपद न्यायालय के वरिष्ठ अधिवक्ता मोहम्मद मोकर्रम को आईआरसीटीसी अधिवक्ता नियुक्त किया गया है। यह आईआरसीटीसी के खान-पान व पर्यटन निगम के कानूनी मामले को देखेंगे। आईआरसीटीसी की ओर से जनपद की अदालत व न्यायाधिकरण में कानूनी कार्यवाही भाग लेंगे। आईआरसीटीसी ने श्री मोकर्रम को तीन वर्ष के लिए पैनल में नियुक्त किया है। आईआरसीटीसी लखनऊ के जनरल मैनेजर ने नियुक्ति पत्र जारी किया है। श्री मोकर्रम ने बताया आईआरसीटीसी के विरुद्ध दाखिल मामले तथा इनके द्वारा प्रस्तुत मामलों का जनपद न्यायालय तथा इसके अधीनस्थ न्यायालय में प्रस्तुत मुकदमों की पैरवी के लिए नियुक्त किया गया है। इनकी नियुक्ति से अधिवक्ताओं में हर्ष व्याप्त है। श्री मोकर्रम बिजली विभाग व एनईआर पैनल में काम कर रहे हैं। इसके अलावा डिस्ट्रिक सेशन ...