मुजफ्फरपुर, फरवरी 19 -- मुजफ्फरपुर। इंडियन रेलवे कैटरिंग एंड टूरिज्म कॉर्पोरेशन (आईआरसीटीसी) मुजफ्फरपुर सहित उत्तर बिहार के लोगों को किफायती दर पर दक्षिण भारत की यात्रा कराएगी। गौरव भारत ट्रेन से यह यात्रा 27 मार्च से बेतिया से शुरू होगी। ट्रेन सुगौली, रक्सौल, बरगीनिया, सीतामढ़ी, दरभंगा, समस्तीपुर, मुजफ्फरपुर, हाजीपुर, आरा, बक्सर, दिलदारनगर और दीनदयाल उपाध्याय जंक्शन होते हुए दक्षिण भारत जाएगी। 10 दिन 11 रात में यह ट्रेन दक्षिणी भारत के तिरुपति बालाजी, रामेश्वरम, मदुरै, कन्याकुमारी और मल्लिकार्जुन ज्योतिर्लिंग का दर्शन कराएगी। बुधवार को इसकी जानकारी आईआरसीटीसी के राजीव कुमार ने जंक्शन के वीआइपी कक्ष में पत्रकारों को दी। मौके पर मुजफ्फरपुर प्रभारी राहुल रंजन भी मौजूद थे।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प...