प्रयागराज, जनवरी 15 -- आईआरसीटीसी ने एक आकर्षक अंतर्राष्ट्रीय टूर पैकेज वैलेंटाइन स्पेशल फुकेत-क्राबी (थाईलैंड) का संचालन शुरू किया है। यह विशेष टूर 12 फरवरी 2026 से 19 फरवरी 2026 तक उपलब्ध रहेगा, जिसमें यात्रियों को फुकेत-क्राबी (थाईलैंड) की छह दिवसीय विदेश यात्रा कराई जाएगी। इस टूर पैकेज के अंतर्गत यात्रियों को एयर एशिया की फ्लाइट से यात्रा की सुविधा मिलेगी। ठहराव के लिए चार सितारा होटल, भारतीय भोजन, ट्रैवल इंश्योरेंस, गाइड सुविधा सहित थाईलैंड के प्रमुख दर्शनीय स्थलों का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा के दौरान फि-फि आइलैंड टूर, क्राबी चार आइलैंड टूर, टाइगर केव टेंपल, रेलै बीच, नाइट मार्केट और सिटी टूर शामिल हैं। पैकेज मूल्य की बात करें तो एक व्यक्ति के ठहरने पर प्रति व्यक्ति 1,02,500, दो व्यक्तियों के एक साथ ठहरने पर प्रति व्यक्ति 82,800, जब...