आगरा, सितम्बर 20 -- आईआरसीटीसी ने पुरी-जगन्नाथ, गंगासागर अयोध्या धाम की 10 दिवसीय तीर्थ यात्रा की घोषणा की है। यात्रा 5 नवंबर 2025 को दिल्ली के सफदरजंग रेलवे स्टेशन से शुरू होगी। 9 दिन और 10 रात की यात्रा का समापन 14 नवंबर को होगा। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि यात्रा के दौरान तीर्थयात्रियों को गया स्थित महाबोधि मंदिर और विष्णुपद मंदिर, पुरी स्थित जगन्नाथ मंदिर और कोणार्क सूर्य मंदिर, गंगासागर और कालीघाट काली मंदिर, बैद्यनाथ धाम, काशी विश्वनाथ मंदिर, श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के दर्शन कराए जाएंगे। ट्रेन में चढ़ने-उतरने की व्यवस्था दिल्ली सफदरजंग, मथुरा जंक्शन, आगरा कैंट, ग्वालियर, वीरांगना लक्ष्मीबाई झांसी, कानपुर, लखनऊ, अयोध्या कैंट स्टेशनों से मिलेगी। यात्रा को लोगों को स्लीपर (किफायती वर्ग) में प्रति ...