आगरा, सितम्बर 10 -- आईआरसीटीसी लाया है लखनऊ से खुशबू गुजरात की यात्रा का हवाई टूर पैकेज। यह पैकेज 6 रात एवं 7 दिन का है। पैकेज में जिसमें राजकोट, सोमनाथ, पोरबंदर, दीव एवं द्वारका का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा 2 से 8 अक्तूबर तक आयोजित होगी। मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि लखनऊ से राजकोट आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट के की गई है। खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में होगी। यात्रा के दौरान बाला हनुमान मंदिर, द्वारकाधीश मंदिर, नागेश्वर ज्योतिर्लिंग, भेंट द्वारका, रुक्मणी मंदिर, शिवराजपुर बीच, कीर्ति मंदिर (महात्मा गांधी का जन्म स्थान), सुदामा मंदिर, सोमनाथ मंदिर, भालका तीर्थ, दीव किला, दीव समुद्र तट, नायडा गुफाएं और गंगेश्वर महादेव मंदिर आदि का भ्रमण कराया जाएगा। एक व्यक्ति के ठहरने पर पैकेज का मूल्य प्रति व्य...