आगरा, जून 8 -- यात्रियों की अधिक मांग को देखते हुए आईआरसीटीसी क्षेत्रीय कार्यालय लाया है लखनऊ से डैशिंग दार्जिलिंग और गंगटोक का हवाई टूर पैकेज। यह पैकेज पांच रात एवं छह दिन का है। पैकेज में कलिम्पोंग, दार्जिलिंग, गंगटोक का भ्रमण कराया जाएगा। यात्रा 20 जून से शुरू होकर 25 जून को खत्म होगी। आईआरसीटीसी के मुख्य क्षेत्रीय प्रबंधक अजीत कुमार सिन्हा ने बताया कि टूर में यात्रियों को लखनऊ से बागडोगरा आने-जाने की व्यवस्था फ्लाइट से की गई है। साथ ही खाने-पीने एवं ठहरने की व्यवस्था तीन सितारा होटल में की गई है। यात्रा के दौरान पाइन व्यू फ्लावर नर्सरी, गोल्फ कोर्स, डर्बिन धारा हिल्स, त्सोम्गो झील, बाबा हरभजन सिंह स्मारक, एनची मठ, हनुमान टोक, गणेश टोक, ताशी व्यू पोइंट, पुष्प प्रदर्शनी शो, घूम मठ, बतासिया लूप, जापानी मंदिर, पीएन प्राणी उद्यान, तेनजिंग ...