बस्ती, नवम्बर 7 -- बस्ती। दशकों से टोल और मेंटीनेंस साफ-सफाई को लेकर एनएचआई बड़ा बदलाव करने जा रहा है। कई वर्षों से टोल तो भरपूर लिया जा रहा था लेकिन हाईवे की स्थिति बदहाल है। यही नहीं पेट्रोलिंग टीमों की भी खूब शिकायतें हैं। ऐसे में एनएचआई ने हाईवे के रखरखाव और टोल की जिम्मेदारी 20 वर्षों के लिए आईआरबी कंपनी को 9270 करोड़ रुपये में दी है। माना जा रहा है कि एक ही कंपनी के पास अनुबंध रहने से टोल संचालन के साथ-साथ मेंटेनेंस, पेट्रोलिंग और अन्य सुविधाओं में सुधार आएगा। गौरतलब है कि अब तक टोल, मेंटेनेंस और पेट्रोलिंग की जिम्मेदारियां अलग-अलग कंपनियों के पास होने के कारण इस सभी मसलों पर आपस में समन्वय की कमी रहती थी। नतीजतन, फोरलेन सड़कों की हालत बदहाल होती चली गई। जिले पर होने वाली सड़क सुरक्षा समिति और सड़क सुरक्षा संसदीय कमेटी की बैठकों में...