रांची, जून 17 -- रांची, हिन्दुस्तान ब्यूरो। राज्य में आईआरबी बटालियनों का जिला बलों में विलय नहीं होगा। राज्य पुलिस मुख्यालय ने इस संबंध में राज्य सरकार के गृह विभाग को प्रस्ताव भेज दिया है। गौरतलब है कि राज्य में नक्सलियों से मुकाबले के लिए 2005 में आईआरबी बटालियनों का गठन किया गया था, लेकिन इस बल का गठन 20 सालों के लिए ही था। ऐसे में राज्य पुलिस मुख्यालय ने आईआरबी बटालियनों के जिला बल में विलय की योजना बनायी थी। हालांकि पुलिस मुख्यालय के द्वारा जैप डीआईजी कार्तिक एस की अध्यक्षता में एक कमेटी बनायी गई थी। इस कमेटी ने आईआरबी में जवानों की सेवानिवृत्ति तक रखने की नीति बनाने का सुझाव दिया, यानी प्रत्येक जवान की सेवानिवृत्ति तक यह बटालियन सक्रिय रहेगा। हालांकि इस बटालियन में नए जवानों की भर्ती नहीं होगी।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचट...