हल्द्वानी, अक्टूबर 9 -- हल्द्वानी। हल्द्वानी के गौलापार स्थित अंतर्राष्ट्रीय स्टेडियम में 23वीं प्रादेशिक अंतरजनपदीय-वाहिनी पुलिस तैराकी व क्रॉस कंट्री प्रतियोगिता का बुधवार को आगाज हो गया है। कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत और एसएसपी नैनीताल पीएन मीणा ने तरणताल मानसखंड खेल परिसर में प्रतियोगिता का संयुक्त रूप से शुभारंभ किया। पहले दिन आईआरबी के जवान कन्हैया ने फ्री-स्टाइल, बैक स्ट्रोक तैराकी में प्रथम स्थान हासिल किया। मुख्य अतिथि कुमाऊं कमिश्नर दीपक रावत ने कहा कि पुलिस की ड्यूटी में फिटनेस बहुत जरूरी है। यह प्रतियोगिता तो समाप्त हो जाएगी पर पुलिस की जो मैराथन है उसमें फिनिश लाइन नहीं है। एसएसपी मीणा ने टीम भावना के साथ खेलकर अच्छा प्रदर्शन करने की शुभकामनाएं दीं। प्रतियोगिता में कुल 13 टीमें जनपद नैनीताल, अल्मोड़ा, चम्पावत, पिथौरागढ़, पौड़ी, ...