भागलपुर, दिसम्बर 14 -- भागलपुर, कार्यालय संवाददाता। टीएमबीयू के पीजी औद्योगिक संबंध एवं कार्मिक प्रबंध विभाग (आईआरपीएम) द्वारा पर्यावरण संरक्षण जागरूकता अभियान 2025 के तहत रैली का आयोजन किया गया। इस दौरान सेमेस्टर-3 के विद्यार्थियों ने तख्ती पर अलग-अलग आकर्षक स्लोगन लिखे थे। कार्यक्रम की शुरुआत हेड डॉ. निर्मला कुमारी ने पौधरोपण कर किया। उन्होंने कहा कि पर्यावरण हमारे जीवन का आधार है, इसकी रक्षा हम सबों का मूल कर्तव्य बनता है। डॉ. रवि प्रकाश यादव ने कहा कि प्रदूषण हमारे पर्यावरण और स्वास्थ्य के लिए एक बड़ा खतरा है। डॉ. देवेंद्र कुमार ने पर्यावरण संरक्षण हेतु हरियाली के महत्व को स्पष्ट करते हुए कहा कि जितनी होगी हरियाली उतनी होगी खुशहाली। अंत में कार्यक्रम के संयोजक महादेव कुमार ने धन्यवाद ज्ञापित किया। कार्यक्रम को सफल बनाने में विभाग के र...