प्रयागराज, मई 14 -- भारतीय रेलवे का ट्रैक मशीन प्रशिक्षण केंद्र (आईआरटीएमटीसी) सूबेदारगंज अब आधुनिक तकनीकों और सुविधाओं से सुसज्जित होगा। उत्तर मध्य रेलवे के जीएम उपेंद्र चंद्र जोशी ने मंगलवार को केंद्र का निरीक्षण करते हुए इसके तकनीकी उन्नयन और आधुनिकीकरण के लिए प्रस्ताव तैयार करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि यह संस्थान न केवल भारतीय रेलवे की शान है, बल्कि वैश्विक स्तर पर भी इसका विशेष स्थान है। यह केंद्र विश्व का सबसे बड़ा ट्रैक मशीन प्रशिक्षण संस्थान है और विश्वभर में ऐसा केवल तीसरा केंद्र है, जो ट्रैक मशीनों पर तकनीकी प्रशिक्षण प्रदान करता है। निरीक्षण के दौरान मुख्य अभियंता (ट्रैक मशीन) गौरव वर्मा ने जीएम को केंद्र की वर्तमान प्रशिक्षण क्षमताओं, नई ट्रैक मशीनों की उपलब्धता और प्रशिक्षण की बढ़ती मांग के बारे में जानकारी दी। केंद्र...