नई दिल्ली, जनवरी 12 -- नई दिल्ली, प्रमुख संवाददाता। केंद्रीय टीबी डिविजन (सीटीडी) ने नई दिल्ली टीबी सेंटर के इंटरमीडिएट रेफरेंस लेबोरेटरी (आईआरएल) केंद्र को मान्यता दे दी है। इससे बेडाक्विलिन और प्रीटोमैनिड दवाओं की प्रतिरोधकता की जांच कर ड्रग रेजिस्टेंस टीबी के इलाज में इस्तेमाल हो सकेगा। इससे ड्रग रजिस्टेंस या मल्टी ड्रग रजिस्टेंस (एमडीआर) टीबी के इलाज का परिणाम बेहतर होगा। दिल्ली के स्वास्थ्य मंत्री डॉ. पंकज कुमार सिंह का कहना है कि आईआरएल को मान्यता मिलने से टीबी उन्मूलन के अभियान को मजबूती मिलेगी। टीबी नियंत्रण अभियान से जुड़े अधिकारी बताते हैं कि एमडीआर और एक्सटेंसिवली ड्रग रेजिस्टेंट (एसडीआर) टीबी के इलाज में बेडाक्विलिन और प्रीटोमैनिड दवा इस्तेमाल की जाती है। मौजूदा समय में यह एमडीआर व एक्सडीआर टीबी के इलाज में सबसे प्रभावी दवा है...