नई दिल्ली, जनवरी 21 -- नई दिल्ली। विशेष संवाददाता राजनीतिक दलों के विरोध के बीच भारत के मुख्य निर्वाचन आयुक्त (सीईसी) ज्ञानेश कुमार ने बुधवार को कहा कि स्वस्थ और मजबूत लोकतंत्र के लिए 'शुद्ध मतदाता सूची' की वकालत करते हुए विशेष गहन पुनरीक्षण (एसआईआर) को सही ठहराया। 'लोकतंत्र और चुनाव प्रबंधन' विषय पर आयोजित 3 दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मेलन के उद्घाटन सत्र को संबोधित करते हुए सीईसी कुमार ने हाल ही में संपन्न बिहार विधानसभा चुनाव का जिक्र किया और राज्य में हुए एसआईआर को सफल बताया। नई दिल्ली स्थित भारत मंडपम में आयोजित सम्मेलन में शामिल होने आए दुनियाभर के चुनाव प्रबंधन निकायों के प्रमुखों/प्रतिनिधियों के समक्ष मुख्य निर्वाचन आयुक्त कुमार ने कहा कि 'बिहार में एसआईआर के दौरान न तो गलत (अयोग्य) लोगों का नाम मतदाता सूची में जुड़ा और न ही सही लोगो...