गुड़गांव, जून 3 -- -शैक्षणिक और परामर्श कार्यक्रम वर्तमान वित्त वर्ष में प्रारंभ किए जाएंगे -पूर्वोत्तर क्षेत्र में 300 से अधिक पेशेवरों को लाभ पहुंचाने वाले प्रशिक्षण -उद्यमिता, क्षमता निर्माण और सुशासन को बढ़ावा देने में सहायक होगा गुरुग्राम, कार्यालय संवाददाता। कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय के अधीन मानेसर भारतीय कॉरपोरेट कार्य संस्थान (आईआईसीए) ने मेघालय के न्यू शिलांग टाउनशिप में पांच एकड़ भूमि औपचारिक रूप से अधिग्रहित की है। संस्थान का पूर्वोत्तर भारत में पहला क्षेत्रीय परिसर होगा, जो आईआईसीए की कॉरपोरेट गवर्नेंस और सतत विकास के लिए किया जाएगा। भूमि हस्तांतरण समारोह की अध्यक्षता मेघालय सरकार के मुख्य सचिव डोनाल्ड फिलिप्स वहलांग और कॉरपोरेट कार्य मंत्रालय की सचिव दीप्ति गौड़ मुखर्जी ने की। आईआईसीए महानिदेशक और सीईओ ज्ञानेश्वर कुमार सिंह, कॉ...