बक्सर, मई 15 -- बक्सर, निज संवाददाता। नगर के मॉडल थाना के समीप स्थित गोयल धर्मशाला में आईआईबीएस बेंगलुरु, डॉक्टर पीसी एवं डीपीएस स्कूल की ओर से प्रतिभा सम्मान सह करियर काउंसलिंग का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ आरा नगर निगम मेयर इंदू देवी, प्राइवेट स्कूल एसोसिएशन के अध्यक्ष स्मिता सिंह, डॉक्टर पीसी के मैनेजिंग डायरेक्टर मालती गुप्ता, सचिव सत्यप्रकाश, निदेशक डॉ.विकास कुमार, नेमीचंद की प्रधानाचार्या निभा रानी, जैन कन्या की प्रधानाचार्या डॉ.राधा रानी, डीपीएस के अध्यक्ष सच्चिदानंद वर्मा, आईआईबीएस के प्रोफ़ेसर राकेश सिंह एवं दीप शोम, निदेशक अंकुर आनंद व साकेत कुमार ने संयुक्त रूप से दीप प्रज्वलित कर किया। वहीं, अतिथियों को पुष्प गुच्छ एवं अंगवस्त्र से सम्मानित किया गया। कार्यक्रम में मेयर इंदू देवी ने कहा कि छात्र करियर काउंसलिंग करा अप...