देहरादून, दिसम्बर 5 -- सीएसआईआर-आईआईपी में एमपी के सिंधिया कन्या विद्यालय की 11 वीं की छात्राओं के लिए जिज्ञासा के तहत पांच दिनी आवासीय कार्यक्रम का आयोजन किया गया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य छात्रों को विभिन्न अनुसंधान प्रयोगशालाओं में किए जा रहे वास्तविक वैज्ञानिक कार्य को दिखाना और उसमें प्रतिभाग करने का अवसर प्रदान करना था। यह संस्थान में वर्ष भर में आयोजित किए जाने वाले ऐसे कार्यक्रमों की श्रृंखला का एक अंग है। जिज्ञासा समन्वयक आईआईपी की डॉ. आरती, डॉ. कमल मौर्य, डॉ. उमेश कुमार ने सीएसआईआर-आईआईपी के इतिहास एवं समग्र अनुसंधान कार्यों की जानकारी दी। प्रयोगशालाओं में डॉ. सुनील, सुमन ने जैव रसायन तथा जैव प्रौद्योगिकी प्रयोगशाला, डॉ. बिपुल सरकार ने उत्प्रेरक प्रयोगशाला; डॉ. ओपी खत्री ने एसएसटी प्रयोगशाला, डॉ. अंकुर बोरदोलोई ने उच्च-ताप उच...