वाराणसी, जनवरी 13 -- वाराणसी, वरिष्ठ संवाददाता। आईआईटी बीएचयू में सोमवार को नरेश सी. जैन स्कूल ऑफ डिसीजन साइंसेज़ ऐंड इंजीनियरिंग के नव-निर्मित भवन का उद्घाटन निदेशक प्रो. अमित पात्रा और सागर भीमरावरापु ने किया। इस अवसर पर संस्थान के पूर्व छात्र एवं दानदाता नरेश सी. जैन अमेरिका से ऑनलाइन माध्यम से कार्यक्रम से जुड़े। यह भवन स्कूल ऑफ बायोकेमिकल इंजीनियरिंग के सामने स्थित है। स्कूल के समन्वयक प्रो. प्रभाष भारद्वाज ने बताया कि इस स्कूल की स्थापना नरेश सी. जैन द्वारा आईआईटी बीएचयू फाउंडेशन को प्रदान की गई पांच करोड़ की दान राशि से हुई है। यह स्कूल डिसीजन साइंस एवं इंजीनियरिंग में एमटेक और पीएचडी कार्यक्रम संचालित करता है, जिसमें अनुप्रयुक्त अनुसंधान एवं उद्योग-उन्मुख शिक्षा पर विशेष बल दिया जाता है। अपने संबोधन में प्रो. अमित पात्रा ने कहा कि...