रुडकी, नवम्बर 13 -- आईआईटी रुड़की की लैब में पास हुए स्ट्रीट लाइट के सैंपल से कंपनी की ओर से भेजी गई स्ट्रीट लाइट में अंतर का आरोप है। पार्षदों ने इस मामले की शिकायत नगर आयुक्त से की है। नगर आयुक्त ने मामले में जांच के आदेश दिए हैं। साथ ही कंपनी को भी इस संबंध में नोटिस जारी किया जा रहा है। करीब चार साल के लंबे इंतजार के बाद स्ट्रीट लाइट का टेंडर जारी हो पाया था। नगर निगम ने टेंडर से पूर्व कंपनी की ओर से दिए गए स्ट्रीट लाइट के सैंपल की जांच आईआईटी रुड़की से कराई थी। आईआईटी की हरी झंडी के बाद स्ट्रीट लाइट का टेंडर जारी किया गया था। एक कंपनी को यह टेंडर दिया गया है। 2800 स्ट्रीट लाइट मंगवाई गई है। इनमें 1300 स्ट्रीट लाइट नगर निगम को प्राप्त हो चुकी है। पार्षद पंकज सतीजा, चारू चंद्र, प्रमोद पाल, नितिन त्यागी और पार्षद प्रतिनिधि शगुन शर्मा की...