धनबाद, जनवरी 30 -- धनबाद। आईआईटी व सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (एमओआरटीएच) भारत सरकार के बीच एमओयू हुआ है। सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय, आईआईटी धनबाद की विशेषज्ञता का इस्तेमाल सुरंग के तकनीकी डिजाइन और संरचनात्मक चित्र की समीक्षा, आवश्यक सुधार की पहचान और आवश्यकतानुसार सुधारात्मक उपाय सुझाने के लिए होगा। मौके पर आईआईटी के निदेशक प्रो. सुकुमार मिश्रा, डीन रिसर्च एंड डेवलपमेंट प्रो. सागर पाल, डीन प्रो. भंवर सिंह चौधरी, खनन इंजीनियरिंग विभाग व एमओआरटीएच के डी सारंगी, महानिदेशक राहुल गुप्ता, मुख्य अभियंता रामशीद पदूषा, अधीक्षण अभियंता, सड़क परिवहन और राजमार्ग मंत्रालय (ऑनलाइन उपस्थिति) रही। प्रो भंवर सिंह चौधरी ने कहा कि सड़क परिवहन मंत्रालय को आईआईटी (आईएसएम) की गहन जानकारी और उन्नत तकनीकी विशेषज्ञता का लाभ मिलेगा। इससे सुरंग डिजाइन...