बलिया, नवम्बर 17 -- सिकंदरपुर। सरयू नदी पर निर्माणाधीन खरीद-दरौली पक्का पुल का सीडीओ द्वारा निरीक्षण करने के बाद इसके निर्माण में तेजी की उम्मीद जग गई है। रुड़की आईआईटी की ओर से तैयार नया तकनीकी प्रस्ताव सेतु निगम को भेजा गया है, जिसमें पुल के ढांचे को सुरक्षित बनाने के लिए नौ पिलर जोड़ने तथा अप्रोच को बचाने के लिए मजबूत गाइड बंधा और एवरमेंट निर्माण की सिफारिश की गई है। इस नए प्रस्ताव के अनुसार परियोजना की कुल लागत बढ़कर 329 करोड़ रुपये तक पहुंच गई है। यह पिछली लागत से 215 करोड़ अधिक है। सीडीओ ओजस्वी राज ने स्थलीय निरीक्षण कर नए प्रस्ताव का बारीकी से परीक्षण किया। सेतु निगम के अधिकारियों को जरूरी निर्देश देते हुए स्पष्ट कहा कि शासन की स्वीकृति मिलते ही संशोधित प्रस्ताव के आधार पर कार्य तत्काल प्रारंभ करा दें। गुणवत्ता और गति, दोनों पर विश...