हल्द्वानी, नवम्बर 26 -- हल्द्वानी। उत्तराखंड मुक्त विवि और भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के बीच बुधवार को एक महत्वपूर्ण समझौते पर हस्ताक्षर किया गए। इस साझेदारी का उद्देश्य पाठ्यक्रम विकास, अनुसंधान-अनुसंधान और नवाचार को बढ़ावा देना है, जिससे विवि के छात्र और शोधार्थियों को नए अवसर मिलेंगे। कार्यक्रम में यूओयू की ओर से प्रो. गिरजा पांडे ने निदेशक प्रो.कमल किशोर पंत का स्वागत किया। प्रो.पंत ने कृषि, जैव-उत्पाद प्रौद्योगिकियों और पहाड़ी भूस्खलन नियंत्रण के लिए सेंसर आधारित तकनीकों को ग्रामीण और दूरस्थ क्षेत्रों तक पहुंचाने की योजनाओं पर प्रकाश डाला। कुलपति प्रो. नवीन चन्द्र लोहनी ने एक एजुकेशनल मल्टीमीडिया रिसर्च सेंटर की स्थापना की भविष्य-योजना का भी उल्लेख किया। इससे न सिर्फ राज्य में तकनीकी शिक्षा को बल मिलेगा, बल्कि दूरदरा...