मथुरा, दिसम्बर 10 -- बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ प्रबंधन, सुरक्षा उपायों और मंदिर के ढांचे की मजबूती परखने के लिये बुधवार को आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ और भारतीय पुरातत्व सर्वेक्षण (एएसआई) के अधिकारियों ने संयुक्त रूप से मंदिर का सर्वे किया। सर्वे की रिपोर्ट हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी को सौंपी जाएगी। जिसके बाद आगे की कार्रवाई होगी। नव वर्ष पर उमड़ने वाली भीड़ के नियंत्रण के लिये रेलिंग लगाकर दर्शन कराये जायेंगे। बांकेबिहारी मंदिर में भीड़ का दबाव दिनोंदिन बढ़ रहा है व अव्यवस्थाएं भी हावी हैं। सुगम दर्शन और व्यवस्थाओं की बेहतरी के लिये सर्वोच्च न्यायालय के आदेश पर गठित मैनेजमेंट कमेटी काम कर रही है। कमेटी के निर्देश पर बुधवार को आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ सर्वे के लिये पहुंचे। भीड़ की आवाजाही का अध्ययन किया। गेट संख्या दो और तीन से मंदिर के अं...