रुडकी, सितम्बर 26 -- महानगर कांग्रेस कमेटी रुड़की ने मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी से मिलकर शुक्रवार को ज्ञापन के माध्यम से आईआईटी रुड़की से कॉमर्शियल टैक्स वसूलने की मांग की है। जिला कांग्रेस कमेटी रुड़की के महानगर अध्यक्ष राजेंद्र चौधरी ने कहा कि आईआईटी रुड़की द्वारा अपने परिसर में व्यावसायिक कार्य किया जा रहा है। जबकि टैक्स गृह कर की दर से जमा कर रहे हैं जो कि कर चोरी की श्रेणी में आता है। कांग्रेसी नेता डॉ. हरविंदर सिंह ने भी आईआईटी रुड़की से व्यवसायिक दर पर टैक्स वसूलने की मांग की। इस अवसर पर पूर्व पार्षद संजय गुड्डू, इंद्रजीत सिंह यादव, आशीष चौधरी, हिमांशु, विशाल सहगल, मिंटू जायसवाल, भूषण त्यागी आदि मौजूद रहे। मुख्य नगर आयुक्त राकेश चंद्र तिवारी ने उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्ट...