रुडकी, अक्टूबर 6 -- आईआईटी रुड़की ने अंतरराष्ट्रीय जल विज्ञान संघ की बारहवीं वैज्ञानिक सभा की मेजबानी की। सोमवार को इस सभा का उद्घाटन उत्तराखंड के मुख्य सचिव आनंद वर्धन ने किया। एक सप्ताह तक चलने वाली इस सभा में कई महत्वपूर्ण विषयों पर वैज्ञानिक चर्चा की जाएगी। आयोजित कार्यक्रम के दौरान मुख्य अतिथि ने जल विज्ञान अनुसंधान और इसके सामाजिक अनुप्रयोगों को आगे बढ़ाने में आईआईटी रुड़की एवं अंतरराष्ट्रीय जल विज्ञान संघ के वैश्विक योगदान की सराहना की। उन्होंने कहा कि जल विज्ञान जलवायु परिवर्तन के प्रति लचीलापन, आपदा जोखिम न्यूनीकरण और सतत विकास के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है। आईआईटी रुड़की जैसे संस्थान वैश्विक ज्ञान को स्थानीय समाधानों से जोड़ने में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं, जो समुदायों और नीति निर्माताओं दोनों को सशक्त बनाते हैं। आईआईटी रुड़की ...