रुडकी, दिसम्बर 19 -- विकसित भारत 2047 के सपने को साकार करने के लिए आईआईटी रुड़की में डिजाइन फॉर भारत- यूथ इनोवेशन चैलेंज के तहत एक विशेष प्रदर्शनी का आयोजन किया गया। इस कार्यक्रम का उद्देश्य युवाओं की रचनात्मकता के जरिए देश की सामाजिक और आर्थिक समस्याओं का समाधान खोजना था। आईआईटी रुड़की की टिंकरिंग लैब में इस राज्य स्तरीय प्रदर्शनी का आयोजन हुआ। यह विकसित भारत यंग लीडर्स डायलॉग 2026 का एक हिस्सा है। इसे युवा कार्य और खेल मंत्रालय द्वारा शुरू किया गया है। इसमें 18 से 29 साल के युवाओं को ऐसे डिजाइन बनाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है जो भारत की प्रगति में काम आ सकें। यह पूरी प्रतियोगिता चार चरणों में हो रही है। इसका फाइनल मुकाबला नई दिल्ली में एक नेशनल एग्जीबिशन के रूप में होगा।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द...