रुडकी, दिसम्बर 24 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान (आईआईटी) रुड़की के डिजाइन नवाचार केंद्र ने बुधवार को कोटद्वार के सिडकुल स्थित सिगड्डी ग्रोथ सेंटर में एमएसएमई नवोन्मेषी (डिजाइन) योजना पर एक विशेष जागरूकता सत्र का आयोजन किया। कार्यक्रम का मुख्य उद्देश्य उद्योगों और शैक्षणिक संस्थानों के बीच की दूरी को कम कर विनिर्माण क्षेत्र को नई ऊंचाइयों पर ले जाना रहा। संस्थान के डिजाइन विभाग और एमएसएमई विकास एवं सुविधा कार्यालय हल्द्वानी के सहयोग से आयोजित इस सत्र में विशेषज्ञों ने बताया कि कैसे बेहतर डिजाइन के जरिए उत्पादों की लागत कम की जा सकती है।

हिंदी हिन्दुस्तान की स्वीकृति से एचटीडीएस कॉन्टेंट सर्विसेज़ द्वारा प्रकाशित...