गोरखपुर, फरवरी 23 -- गोरखपुर, हिटी। रामगढ़झील क्षेत्र में प्रस्तावित ग्रीनवुड अपार्टमेंट परियोजना के निर्माण में आ रही दिक्कतों का आईआईटी रुड़की के विशेषज्ञ इंजीनियर प्रो. प्रमोद कुमार गुप्ता ने समाधान निकाल दिया है। गुरुवार को सौंपी रिपोर्ट में उनके सुझाए समाधान के मुताबिक ग्रीनवुड अपार्टमेंट की साइट पर सबसे पहले रिटेंशन पाइल का निर्माण होगा फिर टॉवर की पाइलिंग की जाएगी। इसके बाद चरणबद्ध तरीके से खुदाई कर और रिटेनिंग वॉल बनाई जाएगी। डी-वाटरिंग कार्य पाइलिंग पूरा होने के बाद ही होगा। शनिवार को प्राधिकरण के सहायक अभियंता एके तायल ने निर्माण स्थल पर गौतम विहार विस्तार के रहवासियों के संग वार्ता कर विशेष की रिपोर्ट से अवगत कराया। रहवासियों ने सुझाव का अनुपालन करते हुए निर्माण कार्य शुरू करने पर सहमति दे दी है। प्रो डॉ. गुप्ता ने अपनी रिपोर्ट...