मथुरा, नवम्बर 13 -- ठाकुर बांकेबिहारी महाराज मंदिर में श्रद्धालुओं की भीड़ का प्रबंधन कर सुलभ दर्शन कराने के लिये सर्वे की प्रक्रिया शुरू कर दी गई है। गुरुवार को आईआईटी रुड़की के प्रोफेसर मंदिर पहुंचे और हालातों का जायजा लिया। इसके बाद इंजीनियर्स की टेक्निकल टीम आएगी जो सर्वे कर रिपोर्ट तैयार करेगी। बांकेबिहारी मंदिर के प्रबंधन के लिये गठित हाई पावर्ड टेम्पल मैनेजमेंट कमेटी की बैठक में आईआईटी रुड़की के इंजीनियर्स से मंदिर परिसर का सर्वे कराने पर सहमति बनी थी। गुरुवार को आईआईटी रुड़की के प्रो. संजय कुमार (टीम लीडर) मंदिर पहुंचे। उन्होंने मंदिर में उमड़ रही श्रद्धालुओं की भीड़ का आकलन किया। प्रवेश और निकास द्वारों के अलावा मंदिर के अंदर एकत्रित होने वाले श्रद्धालुओं की स्थिति देखी। मंदिर के बाहर भी उन्होंने स्थिति का अवलोकन किया। इसके बाद कमेट...