रुडकी, सितम्बर 30 -- भारतीय प्रौद्योगिकी संस्थान रुड़की ने मंगलवार को एमटेक प्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड को अपनी उन्नत एंटीना तकनीक का लाइसेंस प्रदान किया है। इससे वायरलेस संचार और अनुप्रयुक्त विद्युत चुंबकीय क्षेत्र में उद्योग और अकादमिक क्षेत्र के बीच साझेदारी और भी मजबूत होगी। इस तकनीक का नाम गेन बूस्टिंग सरफेस है, जिसे पिरामिडल हॉर्न एंटीना में मजबूती बढ़ाने के लिए विकसित किया गया है। इस प्रणाली को आईआईटी रुड़की के प्रो. गौरीश बसवराजप्पा और कल्याण मोहन पटनायक ने संयुक्त रूप से तैयार किया है। उन्होंने बताया कि यह तकनीक एंटीना के प्रदर्शन को बढ़ाने का एक सरल, प्रभावी और लागत-कुशल तरीका है, जो अगली पीढ़ी के वायरलेस सिस्टम में क्रांतिकारी भूमिका निभा सकती है। एमटेक प्रो टेक्नोलॉजी प्राइवेट लिमिटेड के प्रतिनिधि तैय्यब जिया अहमद और दीपा...