प्रयागराज, मई 14 -- प्रयागराज। पीयूष श्रीवास्तव यमुना में प्रस्तावित नए रेल पुल की सही जगह तय करने की जिम्मेदारी आईआईटी रुड़की की विशेषज्ञ टीम को सौंपी गई है। रुड़की की टीम यह भी जांचेगी कि कहीं नया पुल बनने से 160 साल पुराने मौजूदा पुल को कोई खतरा तो नहीं होगा। इसके बाद नए पुल का निर्माण कार्य शुरू होगा। नई दिल्ली-हावड़ा रूट पर तीसरी लाइन का काम चल रहा है। मुम्बई रूट के लिए भी तीसरी लाइन का बजट पास हो चुका है। छिवकी से प्रयागराज जंक्शन आने के लिए यमुना पर सिर्फ एक रेल पुल है, जो कि 160 साल पुराना है। इस पुल के पास ही यमुना पर नया रेल पुल बनाने के लिए रेलवे बोर्ड ने प्रयागराज मंडल के प्रस्ताव को मंजूरी दे दी है और पुल निर्माण के लिए बजट भी स्वीकृत कर दिया है। अब नए पुल के लिए सर्वे कार्य शुरू हो गया है। प्रस्तावित पुल जीवन ज्योति अस्पताल ...